दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही छात्रा पकड़ाई, रस्टीकेट
उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंड्री मुंशी, मौलवी व सीनियर सेकेंड्री आलिम की कामिल एवं फाजिल की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई। परीक्षा के पहले ही दिन पहली पाली में मौसम खराब होने के कारण मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार के निर्देश पर निर्धारित समय से आधे घंटे बाद परीक्षा शुरू हुई। सुबह की पाली में सेकेंड्री हाई स्कूल की परीक्षा में त्रिवेणी इंटर कालेज जीयनपुर में नसीमा रिजवान पुत्री रिजवानुलहसन की जगह परीक्षा दे रही शाबाना को केन्द्राध्यक्ष ने पकड़कर रस्टीकेट कर दिया।
जिले में मदरसा बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें 11 इंटर कालेज व पांच मदरसे को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से पांच बजे तक है। पहली पाली में 16 परीक्षा केन्द्रों पर सेकेंड्री अरबी फारसी के दीनियात शिया सुन्नी विषय की परीक्षा हुई । जिसमें पंजीकृत 2514 में 1973 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 541 परीक्षार्थी परीक्षा देने नही पहुंचे। वही दूसरी पाली में सीनियर सेकेंड्री के दीनियात शिया सुन्नी व कामिल मोतालाएं कुरान की परीक्षाएं हुई। जिसमें 2253 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2037 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 216 ने परीक्षा छोड़ दी। डीएमओ साहित्य निकष सिंह ने बताया कि सुबह पाली की परीक्षा मौसम खराब होने के कारण रजिस्स्ट्रार के निर्देश पर आधे घंटे से शुरू कराया गया। मुबारकपुर संवाददाता के अनुसार असरफिया इंटर कालेज में केन्द्राध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने बताया कि सुबह की पाली में पंजीकृत 113 में से 102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। तथा दूसरी पाली में 371 पंजीकृत में सें कुल 348 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा दी।