BHU के युवा महोत्सव स्पंदन में दिखा उत्साह और उल्लास, निकलीं झांकियां,
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव स्पंदन का औपचारिक शुभारंभ सोमवार को किया गया। एम्फी थिएटर खेल मैदान में संकायवार निकली झांकियों में उत्साह व उल्लास दिखा। प्राचीन संस्कृति की पहचान को संजोए इन झाकियों ने जहां एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया वही शिक्षा की ताकत समझाई। एम्फीथिएटर में बने मुख्य पंडाल में विभाग व संकायों को अपनी थीम एमझाने के लिए तीन मिनट का समय दिया गया। ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते विद्यार्थी अंतर संकाय के युवा महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे।
विज्ञान संकाय ने स्वच्छता का संदेश दिया तो शिक्षा संकाय ने पढ़ाई की ताकत के बारे में बताया। महिला महाविद्यालय ने बदलते भारत में नारी की शक्ति बयां की तो आयुर्वेद ने औषधियों की और लौटती चिकित्सा के बारे में बताया। वसंता कालेज राजघाट ने मेरा भारत मेरा गौरव थीम के साथ नारी के विविध रूपों के दर्शन कराए। वसंत कन्या महाविद्यालय ने अनंत ज्ञान विज्ञान विषय पर प्रस्तुति दी।
कृषि विज्ञान संस्थान ने आधुनिक खेती के माध्यम से किसानों की दशा सुधारने तथा सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे लाभ के बारे में लघु नाटक प्रस्तुत किया। इनवायरमेंट एंड सस्टनेबल डेपलपमेंट संस्थान ने पार्यावरण संरक्षा, विधि संकाय ने शिक्षा का अधिकार, नर्सिंग महाविद्यालय ने चिकित्सा में सेवा, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय ने स्वच्छता व योग, दृश्य कला संकाय ने स्वच्छ गंगा तथा आईआईटी बीएचयू ने स्वच्छता का संदेश दिया।
अरुणाचल के प्रतिभागियों ने बिखरी सांस्कृतिक छटा
बीएचयू के अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन में एक भारत श्रेष्ठ भारत का संंदेश लेकर पहंुचे अरुणाचल के राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी संस्कृति की छटा बिखरी। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के इस दल में राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के छात्र शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाया। पांच दिनो के महोत्सव में यह दल अपनी संस्कृति अपने रीति- रिवाज और वेशभूषा का प्रदर्शन करेंगे। दल उत्तर प्रदेश के खानपान, रीति-रिवाज, वेशभूषा से परिचित होंगे और गंगा घाटों का भ्रमण भी करेंगे। दल का स्वागत प्रो. वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रो. एम के सिंह और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेन्द्र उपस्थित थे।
शास्त्रीय गायिका सोमा घोष ने किया उद्घाटन
बीएचयू के अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन का उद्घाटन सोमवार को शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने किया। अपने आवाज से अलग पहचान बनाने वाली कलाकार की सहज वाणी ही युवाओं को स्पंदित कर गई। कहा कि छात्र जीवन साधना का समय है। यह सीखने के लिए होता है। जीवन में यह अवसर दुबारा नहीं मिलता। इस लिए विद्यार्थी जितना ज्यादा हो उतना सीखने का प्रयास करें।
समर्पण की भावना को कायम रखें तथा महामना के आदर्शो को आत्मसात करने का प्रयास करें। सोमा घोष ने कहा जब भी मैं बनारस आती हूं तो मुझे विद्याथी जीवन याद आता है। काशी की धरती सांस्कृतिक धरोहर के रूप में दुनिया भर में जानी जाती है। अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन युवाओ में रंग भरता है। स्पंदित करता है और जीवन में नव निमार्ण के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। आज तनाव के कारणा युवा हताश हो गए हैं। जो बनना चाहते थे वह नहीं बन पाए, तो क्या हुआ जिंदगी यहीं खत्म नहीं हो जाती। दुनियां में बहुत कुछ है करने को जिससे अपनी योग्याता व क्षमता का प्रदर्शन किया जा सकता है।
युवा अपने आत्मविश्वास को कायम रखें क्योंकि यही सही मार्ग दिखाएगा। डॉ. सोमा घोष ने कहा कि महामना की बगिया ने देश विदेश में अपने छात्रों को पहचान दी है। देश के किसी भी कोने में चले जाइए यहां के विद्यार्थी किसी न किसी पद पर आसीन मिलेंगे। बीएचयू में पढ़ने का अवसर सौभाग्य से मिलता है। अध्यक्षता कर रहे बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि यह युवाओं का कार्यक्रम युवाओं के लिए है इसमें उनकी भागीदारी ही इसके सफलता की कुंजी है। स्वागत आयोजन सचिव प्रो. जेक रॉय ने तथा धन्यवाद छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह ने दिया। इस अवसर पर छात्र परिषद के महासचिव प्रो. के के सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय, एनएसएन के कोआर्डिनेटर डॉ. बाला लखेंद्र के अलावा विद्यार्थी उपस्थित थे।