वाहन के धक्के से छात्र की मौत

वाहन के धक्के से छात्र की मौत


मछलीशहर-मडि़याहूं मार्ग पर शुक्रवार को एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई है। घटना होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।


मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर(घोरहा) गांव निवासी 17 वर्षीय बीरु सिंह पुत्र बसन्त सिंह विश्वनाथन मेमोरियल इंटर कालेज निजामुद्दीनपुर में इंटर का छात्र था। शुक्रवार को फीस जमा करने के लिए बाइक से विद्यालय जा रहा था। वह जैसे ही कोठारी मोड़ पर पहुंचाथा कि तेज गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया। धक्का लगने के बाद छात्र सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। क्षेत्रीय लोगो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाए। जहा उसकी गंभीर स्थिती को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से भी उसे वाराणसी के लिए रेफर किया गया। परिजन वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। परिवार के लोगों को रो रो बुरा हाल था।