टीडी कालेज का खिताब पर कब्जा

 


टीडी कालेज का खिताब पर कब्जा


राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का खिताब टीडी कालेज की टीम ने जीत लिया। उपविजेता राजकालेज की टीम रही। तीसरे स्थान पर सहकारी पीजी कालेज की टीम रही। छह महाविद्यालयों की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आयी थी। शुक्रवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ और शाम तक समापन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूविवि डा. विजय कुमार सिंह ने खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किया। कालेज के प्राचार्य डा. विष्णु चन्द्र त्रिपाठी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। इस मौके पर पूविवि खेलकूद परिषद के संयुक्त सचिव डा. विजय तिवारी, विजय निषाद, संजय निषाद, लालजी निषाद, डा. श्याम सुंदर उपाध्याय, लाल साहब यादव, मनोज वत्स समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में खेल शिक्षक व आयोजन सचिव अखिलेश गौतम ने आभार व्यक्त किया।