सुलह के लिए दबाव बनाने से व्यापारियों ने लगाया जाम
त्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में शुक्रवार शाम को लगभग 5:30 बजे व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के ऊपर हल्का दरोगा द्वारा सुलह के लिए दबाव बनाए जाने से क्षुब्ध व्यापारी नेता ने बाजार वासियों को साथ लेकर अपनी दुकान के सामने नेशनल हाईवे पर कुर्सी टेबल रखकर जाम लगा दिया। जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष इंदु सिंह से टेलीफोन वार्ता के बाद व्यापारियों ने 20 मिनट बाद जाम हटा लिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर व्यापारियों के गुस्से को शांत कराया। व्यापारी नेता का आरोप है कि गुरुवार को सुबह पुरानी रंजिश को लेकर बाजार के ही एक व्यक्ति ने अपने ऑटो से व्यापारी नेता व उनके बच्चों को मारने के उद्देश्य से उनकी दुकान में घुसा दिया था जिसमें व्यापारी नेता के भाई व उनके बच्चे बाल-बाल बच गए थे। व्यापारी नेता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से व्यापारी नेता व बाजार वासी आक्रोशित हैं।