अल्ट्रासोनिक परिचर्चा से शोधार्थियों को मिलेंगे नए आयाम

अल्ट्रासोनिक परिचर्चा से शोधार्थियों को मिलेंगे नए आयाम


















वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आधुनिक तकनीकी के लिए अल्ट्रासोनिक एवं पदार्थ विज्ञान के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन में सोमवार को अल्ट्रासोनिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. विक्रम कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन में अल्ट्रासोनिक्स व पदार्थ के विभिन्न आयामों पर हुई चर्चा शोधार्थियों को नए आयाम देगी।


पूर्ण विश्वविद्याल के प्रो. विलास राव तभाने ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिए सड़कों पर दंगाइयों को खदेड़ने में ऐसे एकास्टिक यंत्र उपयोग में लाये जा रहे हैं। इससे बिना किसी जान माल के नुकसान के भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के आर्यभट सभागार में तमाम वैज्ञानिकों ने चर्चा में हिस्सा लिया। कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। इस सम्मेलन में आए सभी विद्वानों का विवि आभारी है। समापन सत्र में डा. एसबी यादव, डा. अमित अस्थाना, डा. वी राजेंद्रन, डा. अर्चना कुमारी, डा. वीएच पाटनकर, डा. सुधांशु त्रिपाठी डा. महावीर सिंह, डा.ओपी चिनमंकर, डा..आलोक कुमार गुप्ता आदि ने अपनी राय प्रस्तुत की। सम्मेलन के चेयरमैन प्रोफेसर बीबी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन डाक्टर मेहरबान ने किया। इस अवसर पर डा. प्रमोद यादव, डा. प्रवीण धवन, डा. गिरिधर मिश्र, डा. देवराज सिंह ,डा. युधिष्ठिर आदि लोग उपस्थित रहे।














  •  

  •  

  •  

  •