सड़कों पर थोड़ी सी संजीदगी से बच जायेगी जान : एडीएम
विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को शहर में भव्य रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली में शामिल स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड्स व अन्य छात्र. छात्राओं ने बड़ों को चैतन्य किया कि अगर हम थोड़ी भी जागरूकता रखें तो बड़े. बड़े हादसों को टाला जा सकता है। एडीएम वित्त एंव राजस्य आरपी मिश्र ने कलक्टे्रट परिसर में रैली का शुभारंभ हरीझंडी दिखा कर किया। इस दौरान मौजूद दर्जन भर स्कूलों के छात्रों को उन्होंने संकल्प दिलाया कि आप अपने. अपने घरों में भाई. बहनों संग माता पिता को भी टै्रफिक नियमों का पालन करने की अपील करेंगे। कहा कोई भी अभियान जब घर से शुरू होता है तो उसकी सफलता काफी अच्छी होती है। रैली में मोहम्म्द हसन इ. व डिग्री कालेज, सेण्ट जोसेफ इ. का., बीआरपी समेत अन्य कालेजों के सैकड़ों बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन झण्डी के साथ प्रतिभाग किया गया। काफी लंबी यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर रोडवेज तिराहा से बीआरपी इं. कालेज में समाप्त हुई। इस दौरान यहां सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसे संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने कहा कभी भी कितनी जल्दी हो लेकिन बिना हेलमेट के वाहन न चलायें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें व सड़क सुरक्षा को जीवन शैली का भाग बनाये। एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह ने सभी को संकल्प दिलाया। कहा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही वाहन चलायें। कार्यशाला को संबोधित करने वालों में एआरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ कर्मी राकेश श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी यातायात नारायण सिंह, एनसीसी सूबेदार देवेन्द्र प्रताप सिंह, बलराम, जयसिंह, टीएसआई विनोद सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष सिंह मुख्य रहे। कार्यक्रम के अन्त में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों के प्रति आभार